राजस्थान में गहलोत सरकार आने के बाद राजस्थान में कोनसी योजनाओ की घोषणा की जा चुकी है।  राजस्थान में गहलोत सरकार ने कर्ज माफ़ी से लेकर राशन कार्ड में बदलाव किये गए है
गहलोत सरकार किसानो के कर्ज माफ के लिए कमेठी का गठन कर रही है।

मूक-बधिर बच्चों में भी बोलने और सुनने की क्षमता विकसित हो इसलिए प्रदेश के 19 मूक-बधिर बच्चों को कॉकलियर इम्प्लाण्ट लगाये जाएंगे। मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक बच्चे के लिए 4.43 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
मूक-बधिर बच्चों की कॉकलियर इम्प्लाण्ट सर्जरी के खर्च की पूरी राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से वहन करने की शुरूआत की थी।

निःशुल्क दवा वितरण योजना तथा निःशुल्क जाँच योजना को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करते हुए इसके तहत मरीजों को 500 प्रकार की दवाएं तथा 70 प्रकार की जाँच समय पर उपलब्ध करवायी जाएगी तथा अन्य संसाधनों का विस्तार किया जाएगा।

राजस्थान में सरकारी कार्यालयों में कार्यरत सविदाकर्मियो के वेतन में 4 हजार से 8 हजार रूपये तक की बढ़ोतरी की है।


................................................................................................................

Job Alert Guru : https://www.youtube.com/c/JobAlertGuru,

Telegram : https://t.me/JobAlertGuru