राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2019 नई  घोषणा 3500 रूपये/ भत्ते की पात्रता एवं शर्ते / CMअशोक गहलोत



#राजस्थान_बेरोजगारी_भत्ता_2019_नई_घोषणा

#Rajasthan_Unemployment_Allowance_2019_New_Update

#1_फरवरी_से_रु3500

#अशोकगहलोत

#सचिनपायलट

#JobAlertGuru



गहलोत सरकार की नई घोषणा राजस्थान यूनिवर्सिटी में की गई घोषणा में  राजस्थान बेरोजगारी जगारी भत्ता योजना (अक्षत योजना ) 201 में महिला और पुरुष को 3500 व 3000 देने की घोषणा कर दी गई है राजस्थान के शिक्षित बेरोजगार को प्रतिमाह 3000 व 3500 रूपये मिलेंगे।



राजस्थान बेरोजगार भत्ते के  पंजियन  के  लिए अवश्यक दस्तावेज

1.  फोटो

2. आधार कार्ड

3. भामाशाह कार्ड

4. राशन कार्ड / वोटर कार्ड

5. दसवी की मार्कशीट



बेरोजगारी भत्ता योजना (अक्षत योजना ) के आवेदन के साथ ऑनलाइन उपलोड किये जाने वाले मूल दस्तावेज (Original Document)

1. दसवी की अंकतालिका

2.  स्नातक की अंकतालिका

3. मूल निवास प्रमाण पत्र (महिलाओ के लिए ससुराल पक्ष का होना जरुरी हे )

4. रोजगार निदेशालय का निर्धारित स्व घोषणा पत्र (वो आपको इमित्र पर मिल जायेगा )

5.  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI BANK ) की एकल खाता पास बुक_

आवेदन के लिये आधार कार्ड में अपना मोबाईल नंबर अपडेट होना जरुरी हे*

राजस्थान  मुलनिवास / विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन ईमित्र से  बना हुआ होना चाहिए



पात्रता एवं शर्ते



बेरोजगार भत्ता के आवेदन की लिए आशार्थी के पिता / माता / पति / पत्नी या स्वयं सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए

आवेदन के लिए वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए

आयु 21 से 30 वर्ष और ST / SC और महिला के लिए 21 से 35 होनी चाहिए

बेरोजगार भत्ता राशी 2 वर्ष तक ही मिलेगी और एक आशार्थी को एक बार ही मिलेगी



बेरोजगारी भत्ता के लिए वो ही पात्र हे जिसने स्नातक उत्तीर्ण पश्चात् आवेदन करते समय अध्ययनरत नहीं होना चाहिए

एक ही परिवार में 2 से ज्यादा आशार्थी  आवेदन नहीं कर सकते ऐसे आशार्थी जो पूर्व में बेरोजगार भत्ता प्राप्त कर चुके हे वे दुबारा आवेदन नहीं कर सकते

_B.Tech / GNM / ANM / 10TH  / 12TH /DIPLOMA / STC / B.SC. Nursing / ITI व तकनिकी योग्यता रखने  वालो के केवल रोजगार पंजीयन होगा



बेरोजगारी भत्ता 2019 का फॉर्म : http://livelihoods.rajasthan.gov.in/content/livelihood/en/skill-department.html



Job Alert Guru : https://www.youtube.com/c/JobAlertGuru,

Telegram : https://t.me/JobAlertGuru

Facebook : https://www.facebook.com/Job-Alert-Guru /

Official website : https://www.jobalertguru.com

Google plus : https://plus.google.com/+JobAlertGuru

instagram https://www.instagram.com/job_alert_guru/

YouTube Group : Join here: https://youtu.be/join/ct-AyIoKmNJL2w

Thanks for Watching.... #JobAlertGuru