प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) पात्रता शर्ते / सभी किसानो को रू 6000 हजार मिलेंगे
#पीएम_किसान_योजना_2019
#प्रधानमंत्री_किसान_सम्मान_निधि_योजना
#किसानो_को_प्रतिवर्ष_रु6000_मिलेंगे
#PMमोदी #पियूष
#पीएम_किसान_योजना_2019_पात्रता
#JobAlertGuru
भारत के प्रधानमंत्री की नई घोषणा ! मोदी सरकार ने किसानो के हित में किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) 2019 की घोषणा की है इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी राज्यों के किसानो को प्रतिवर्ष 6000 हजार रूपये मिलेंगे।
सभी राज्यों में पीएम किसान योजना लागु होगी इस योजना को दिसंबर से लागु किया गया है
भारत के सभी राज्यों के किसानों की आय दुगनी करने के लिए इतिहास में पहली बार, सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत से कम से कम 50 फीसदी अधिक निर्धारित किया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान योजना) इस योजना से देश में निर्धन भू-स्वामी किसान परिवारों को संरक्षित आय सहायता मुहैया कराने की आवश्यकता है जैसे बीज, उर्वरक, उपकरण, श्रम आदि खरीदने में किसानो को मदद मिलेगी।
पीएम-किसान योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा
छोटे और सीमांत किसानों को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम-किसान योजना' का लाभ मिलेगा
पीएम-किसान योजना का लाभ किस तरह मिलेगा
जिस किसान के पास 2 हेक्टेयर जमीन के मालिक किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए की दर से आय़ सहायता दी जाएगी। यह 2000 रुपए की तीन किस्तों में किसानों के जन धन बैंक खाते में दी जाएगी
पीएम-किसान योजना का लाभ कब से मिलेगा
योजना पहली किस्त का भुगतान 31 मार्च 2019 तक कर सकते है । इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सालाना 75,000 करोड़ का व्यय होगा। इस योजना से फसल कटाई और मौसमी आपदा के समय आकस्मिक जरूरतों में भी मदद करेगी।
Job Alert Guru : https://www.youtube.com/c/JobAlertGuru,
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box