Register for LPG Connection एलपीजी कनेक्‍शन पंजीकृत करने हेतु ब आप अपनी सुविधानुसार सभी औपचारिकताएं ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। आवेदन-पत्र को भरना आरंभ करने से पहले, कृपया जेपीजी या पीडीएफ फॉर्मेट में अपने फोटो और प्रत्येक दस्तावेज़ की एक स्कैन प्रति, पहचान-प्रमाण (POI) और पते का प्रमाण (POA) तैयार रखें (प्रत्येक दस्तावेज़ की फाइल साइज 500 केबी से ज्यादा न हो)। एलपीजी कनेक्शन जारी किए जाने के लिए आपका रजिस्ट्रेशन जैसे ही स्वीकृत हो जाएगा, आप ऑनलाइन भुगतान करने तथा प्रक्रिया को पूरा करने का चयन कर सकते/सकती हैं। यदि आपके पास अपने फोटो, पहचान-प्रमाण और पते के प्रमाण की स्कैन प्रति न हो तो भी आप ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं और अपने ऑनलाइन आवेदन की मुद्रित प्रति के साथ फोटो एवं पहचान-प्रमाण और पते के प्रमाण की प्रति अपने वितरक के पास जमा कर सकते हैं। केवाईसी दस्तावेज़: 1. फोटो आइडी जिसे आपने पंजीकरण में दर्ज किया है। 2. राशन कार्ड अथवा वैध निवास प्रमाण जिसे आपने पंजीकरण में दर्ज किया है।