गहलोत सरकार ने की आज नयी घोषणा // अशोक गेहलोत, सरकारी भर्ती, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, फ्री बस सेवा
#गहलोत_सरकार_घोषणा_मार्च2021
#ashok_gehlot_ghoshana
#march_2021_ghoshana
#jobalertguru
1. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 8 मार्च को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाली सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा की सौगात दी है। श्री गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
वातानुकूलित एवं वॉल्वो के अतिरिक्त निगम की समस्त साधारण एवं द्रुतगामी बसों में राजस्थान की सीमा तक इस दिन यात्रा करने वाली सभी महिलाएं एवं बालिकाएं इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।
2. शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि संस्कृत कॉलेज शिक्षा सेवा नियम प्रक्रियाधीन है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नियमों के तैयार होकर अनुमोदित होने पर रिक्त पदों की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भिजवा दी जायेगी।
3. कनिष्ठ अभियन्ता एवं अन्वेषक सीधी भर्ती परीक्षाओं का मास्टर प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी जारी 6 से 8 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति दर्ज
4. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा देय मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में आवेदन की तिथि बढाई गई है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये छात्रवृत्ति के पेपरलेस आवेदन 28 फरवरी के स्थान पर 31 मार्च तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव श्री ओ.पी बुनकर ने बताया कि राजस्थान के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछडा वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्धघुमंतु श्रेणी के विद्यार्थी योजनान्तर्गत उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box