मनरेगा रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत राज्य के सभी जॉब कार्ड धारको के नए जॉब कार्ड बनने है और बहुत सारे भाई लोग जॉब कार्ड के लाभ के बारे में नहीं जानते है आइये आपको नए जॉब कार्ड 2019 के नए लाभ के बारे में बताते है।
1 . ग्रामीण परिवारों को जॉब कार्ड पाने का अधिकार है।
2 . एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन का अकुशल श्रम रोजगार की गारंटी का अधिकार है।
3 . काम के आवेदन के पश्चात् दिनांकित रसीद पाने का अधिकार भी है।
4 . काम मांगने के 15 दिन के भीतर काम पाने का अधिकार है।
5 . काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता पाने का अधिकार भी है।
6 . टास्क पूरा करने पर सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी पाने का अधिकार भी है।
7 . कार्यस्थल पर श्रमिको को छाया, पानी,दवाई,क्रेच जैसी सुविधाएं पाने का अधिकार भी है।
8 . 15 दिन में मजदूरी का भुगतान पाने का अधिकार यदि इस अवधि में मजदूरी का भुगतान नहीं मिलता है तो क्षतिपूर्ति राशि पाने का अधिकार है।

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box