किसानों के कर्ज माफी शिविर 7 फरवरी से  शुरू / कर्ज माफी प्रमाणपत्र के लिए फॉर्म ऐसे भरे / CMगहलोत


#किसान_कर्ज_माफी_शिविर
#किसानो_का_कर्जा_माफ
#राजस्थान_लोन_वेवर_पोर्टल
#7_फरवरी_से_कर्ज_माफी_शिविर
#JobAlertGuru


राज्य के सभी किसानो का कर्ज माफ होगा जिस किसान ने सहकारी बैंक से लोन ले रखा है उन सभी पात्र किसानो का कर्ज माफ होगा। राज्य के सभी जिलों में 7 फरवरी से ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित होने वाले फसली ऋण माफी के शिविरों में सहकारी बैंकों से जुड़े पात्र किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र का वितरण किया जायेगा

फसली ऋण माफी हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र 
1. आधार कार्ड 
2 . भामाशाह कार्ड 
3 . सहकारी बैंक की लोन वाली पास बुक 
4. मोबाइल नंबर 
5 . ईमेल आईडी 

किसानों के कर्ज माफ के लिए SSO ID से फॉर्म किस प्रकार से भरना है साथ ही क्या प्रमाणपत्र चाहिए ये सभी जानकारी इस वीडियो में बताई गई है। 

किसान कर्ज माफी ऑनलाइन फॉर्म https://sso.rajasthan.gov.in/signin

 ऋणमाफी पोर्टल http://lwa.rajasthan.gov.in/

राज्य सरकार ने जन घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाया है और उसमे पहला बिन्दु कृषक कल्याण से संबंधित है। यह सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसी बात को ध्यान में रखकर ऋणमाफी शिविरों के लिए जिला कलक्टर उपलब्धता के अनुसार अपने-अपने जिलों में आयोजित होने वाले ऋणमाफी शिविरों में उपस्थित रहें ताकि पात्र किसान को मिलने वाला लाभ मिल सके

Job Alert Guru : https://www.youtube.com/c/JobAlertGuru, 
Telegram : https://t.me/JobAlertGuru
Facebook : https://www.facebook.com/Job-Alert-Guru /
Official website : https://www.jobalertguru.com
Google plus : https://plus.google.com/+JobAlertGuru
instagram https://www.instagram.com/job_alert_guru/
YouTube Group : Join here: https://youtu.be/join/ct-AyIoKmNJL2w
Thanks for Watching.... #JobAlertGuru