In order to make the Union Budget-making process participative and inclusive, the Ministry of Finance has sought inputs from citizens for the last several years. This year too, the Ministry looks forward to hearing from you on your suggestions for the Union Budget which will be presented in the Parliament in the upcoming session.
Citizens from all walks of life are welcome to be a part of this democratic exercise. You can submit your suggestions either directly in the comments box or attach a PDF document.
We seek your valuable ideas to continue the tradition of the Union Budget incorporating the citizens’ aspirations. The last date for submissions on this forum is 20th June 2019.
मोदी
सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट
5 जुलाई को पेश करेगी
इस बार के बजट में
खास बात यह है कि
आप भी इसमें अपनी
राय दे सकते हैं
देश के इतिहास में
पहली बार किसी पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के द्वारा बजट
पेश किया जाएगा
मोदी
सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट
5 जुलाई को पेश करेगी।
इस बजट के लिए सभी
तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
इस बार के बजट में
खास बात यह है कि
आप भी इसमें अपनी
राय दे सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं
कि किसी भी चीज में
बदलाव किया जाए तो इसके लिए
आप अपनी सलाह सरकार को दे सकते
हैं। मोदी सरकार की नई पारी
में बजट निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश
किया जाएगा। दे सकती हैं
अपनी राय
देश
के इतिहास में पहली बार किसी पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के द्वारा बजट
पेश किया जाएगा। इससे पहले एक बार इंदिरा
गांधी भी बजट पेश
कर चुकी हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते
सोमवार से वित्त मंत्रालय
में ‘क्वैरनटाइन’ लागू हो चुका है।
इसके तहत बजट बनाने में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों पर
बाहरी लोगों से संपर्क पर
पाबंदी लगा दी जाती है
और जब तक बजट
पेश नहीं होता है तब तक
इन लोगों को कहीं भी
आने जाने की अनुमति नहीं
होती है।
20 जून
तक भेज सकते हैं सुझाव आपको बता दें कि आप अपनी
राय 20 जून की शाम तक
भेज सकते हैं। अभी अफनी राय भेजने के लिए आपके
पास 11 दिन का समय बकाया
है। आप 20 जून की शाम 05:45 बजे
तक ही आप अपना
सुझाव भेज सकते हैं। अगर आपका सुझाव सरकार को पसंद आता
है तो सरकार उसको
अपने बजट में शामिल करेगी।


0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box