हरियाणा खट्टर सरकार की नई घोषणा /किसान कर्ज माफ़, वेतन में बढ़ोतरी, फ्री इन्वर्टर योजना/Job Alert Guru
#खट्टर_सरकार
#CM_Khattar
#खट्टर_की_नई _घोषणा
#मनोहरलालखट्टर
#कर्ज_माफ़
haryana me CM mr. manohar lal khattar ne aane wale chunavo ko dekhete huye haryana me nai yojana ke liye badi ghoshana ki hai.
aaiye dosto aapko haryana me hal hi me jari ki gai nai ghoshana ke bare me details me video ke madhyam se batate hail
1- हरियाणा के आंगनवाड़ी कर्मियों का साल में दो बार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की तर्ज पर बढ़ेगा मानदेय
2- हरियाणा सरकार ने #AayushmanBharat योजना का दायरा बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रु. वार्षिक आय वाले परिवारों को भी योजना में किया शामिल
3- सफाई कर्मियों से किया वादा हुआ पूरा - मासिक वेतन में हुई वृद्धि
4- मुख्यमंत्री व्यापारी निजी दुर्घटना बीमा योजना' एवं 'मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना' से प्रदेश के व्यापारी होंगे लाभान्वित
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुले खजाने के द्वार, किसानों को भी मिली बड़ी राहत
5- सरकारी चीनी मिलों के कच्चे कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी
6- गांव और शहर के सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी
7- एग्रीकल्चर कनेक्शन वाले परिवारों को इन्वर्टर उपलब्ध कराए जाएंगे
8- सभी ढाणियों में बिजली आपूर्ति की जाएगी।
9- ₹1 लाख 80 हजार सालाना Income वालों को #AyushmanBharat योजना के तहत लाभ देने के लिए हमने Uniform Policy बनाई है।
10- आज चंडीगढ़ में किसानों के लिए शुरू किए गए #MeriFasalMeraByora पोर्टल की समीक्षा बैठक की।
11- मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना' की समीक्षा बैठक की। प्रत्येक परिवार को ₹6,000 सालाना प्रदान करने वाली यह योजना हरियाणा के निम्न आय परिवारों के सदस्यों को जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा एवं पेंशन का लाभ प्रदान करने की एक पहल है जिससे सभी वर्गों का कल्याण होगा। #MMPSY
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्यूबवेल कनेक्शन वाले परिवारों को 500 वाट के सोलर इनवर्टर दिए जाएंगे जिनकी कीमत छह से दस हजार रुपये है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के किसी गांव में 15 घंटे से कम बिजली नहीं दी जा रही है।
Job Alert Guru : https://www.youtube.com/c/JobAlertGuru,
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box