what is Electoral Verification Program 2019/How to Verify Electoral Details/चुनावी सत्यापन कार्यक्रम
#EVP_2019
#What_is_electoral_verification_program
#How_to_voter_ID_verification
#चुनावी_सत्यापन_कार्यक्रम
#How_to_Electoral_verification
#ECI #NVSP #voter_list
#how_to_edit_voter_id
The Election Commission is going to start a special campaign Electors Verification Program (EVP) across the country from 1 September. Under this, there will now be a verification of Voter ID of the people. Starting from September 1, this campaign will run until October 15. In this, the Voter List will be updated through crowd sourcing.
वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के लिए आपको पहले nvsp.in पर मोबाइल नंबर, मतदाता कार्ड नंबर और ईमेल के साथ रेजिस्टर करना होगा. आप गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके भी कर सकते हैं. हर वोटर के सत्यापन में एक आईडी अपलोड करनी है.
फिर बीएलओ करेगा जांच- जब वोटर अपनी सूचनाएं वेरिफाई कर देगा, उसके बाद BLO भी स्मार्टफोन के साथ उसे वेरिफाई करने घर-घर जाएंगे. वोटर को अपनी आईडी और बाकी डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे.
1 सितंबर से विशेष अभियान की शुरुआत इसके तहत अब लोगों के वोटर आईडी का वेरिफिकेशन होगा. 1 सितंबर से शुरू होने वाला ये अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box