Rajasthan Swasthay Bima 2021, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राज. स्वास्थ्य बीमा रु 5 लाख तक फ्री ईलाज #स्वास्थय_बिमा_2021 #राजस्थान_आयुष्मान_भारत_योजना #rajasthan_health_police_2021 आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 के लाभ एक करोड़ 10 लाख परिवारों को मिलेगा 5 लाख रूपये तक का कैशलेस इलाज मुख्यमंत्री ने किया आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान की सबसे बड़ी स्वास्थय बिमा योजना के बारे आपको जानकर बहुत ख़ुशी होगी कि राज्य सरकार रूपये 5 लाख तक निःशुल्क ईलाज करेगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारम्भ किया। इस योजना में लाभार्थियों को मिलने वाला बीमा कवर 3.30 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दिया गया है। योजना में विभिन्न बीमारियों के निशुल्क इलाज के लिए पैकेज की 1401 से संख्या बढ़ाकर 1576 कर दी गई हैं। योजना का लाभ प्रदेश के 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को मिलेगा। आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम खर्च लगभग 1800 करोड़ रूपये है, जिसमें से राजस्थान सरकार द्वारा लगभग 1400 करोड़ रूपये खर्च और केन्द्र सरकार द्वारा मात्र 400 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाना है। उन्होंने केन्द्र से प्रदेश में इस स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एनएफएसए और एसईसीसी कैटेगरी के समस्त लाभार्थियों के लिए वास्तविक प्रीमियम राशि के 60 प्रतिशत अंशदान के भुगतान की मांग की। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने के 5 दिन पहले से लेकर डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का समस्त चिकित्सकीय व्यय निशुल्क पैकेज में शामिल है। इस योजना के पैकेज की सूची में कोविड-19 के इलाज और हीमोडायलिसिस को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पोर्टेबिलिटी का विकल्प उपलब्ध होने के बाद राजस्थान के निवासियों को दूसरे राज्य के चिन्हित अस्पतालों में भी इस योजना के तहत निशुल्क इलाज का लाभ उपलब्ध हो सकेगा। राज्य सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र के आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए लगातार निवेश कर सुविधाओं का विकास किया है। इस क्रम में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजनाएं महत्वपूर्ण सोपान रही हैं। अब इस स्वास्थ्य बीमा योजना के लागू होने के बाद राज्य के अन्तिम छोर तक नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।